UP Police Exam Centre List 2024 || यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्र सूची

आज के पोस्ट में UP Police Exam Centre List 2024 के बारें में पूरी जानकारी दिया गया है। सभी जनपदों के नाम व परीक्षा केन्द्र की सूची की जानकारी भी आपको मिल जायेगी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र बनना शुरू हो चुका है। धीरे धीरे फाइनल सूची प्रकाशित की जा रही है।

UP Police Exam Centre List 2024 District wise

आपने गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया कि आपका परीक्षा केंद्र किस जिले में है तो इसी के जवाब में आज का पोस्ट है।

आज के पोस्ट में यह सारी जानकारी आपको मिलेगी कि

  • उत्तर प्रदेश में कुल कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं?
  • कितने जोन बनाए गए हैं?
  • परीक्षा कितने पालियों में होगी?
  • परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले क्या-क्या तैयारी आपको करके जाना है?

परीक्षा केन्द्रों की जानकारी

यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के अंदर मिलने वाली है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पिछले 10 सालों में सबसे बड़ी भर्ती है।

जिसमें महिलाओं को सबसे अधिक मौका मिल रहा है कि वह कांस्टेबल पद पर अपना झंडा गाड सकें।

और महिलाओं को भी इस भर्ती में आगे बढ़ने का मौका मिला हुआ है।

यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्र लिस्ट UP Police Exam Centre 2024

जो अभ्यर्थी यूपी पुलिस परीक्षा की भर्ती कर रहे हैं प्रतिदिन उनके मन में यह सवाल आता है।

उनका एग्जाम सेंटर किस जनपद में जाएगा। इसी बात को लेकर के वह परेशान है।

जिस तरीके से पेट (PET) परीक्षा में एक उम्मीदवार का Exam Center 200 से 300 किलोमीटर दूर भेज दिया गया था।

वही डर इस भर्ती में भी लोगों को सता रहा है। सारे प्रकार के सवाल आपके मन में जो आ रहे हैं। इन सारे सवालों का जवाब आज के पोस्ट में मिल जाएगा।

इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े और कमेंट में अपना विचार जरूर लिखें।

 

प्रश्न: यूपी पुलिस में सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र किस जिले में है?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि अकेले लखनऊ जनपद में कुल 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों की परीक्षा होगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में सबसे अधिक उम्मीदवारों की परीक्षा लखनऊ जिले में ही कराई जाएगी।

लखनऊ में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

UP Police Exam Center List 2024
UP Police Exam Center List 2024

इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। संबंधित मण्डल भी इस बार परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल हो गया है।

UPP Me Kitne Pad Hai: Total Post

 

इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस में 60244 पदों पर भर्ती होने वाली है।

जिसमें से 12000 से अधिक पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। इसकी परीक्षा कराने के लिए प्रदेश के संबंधित जिला अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा चुकी है।

इस परीक्षा को कराने के लिए 6500 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके हैं और अभी भी परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस भर्ती में परीक्षा केदो को जोन वाइज बनाया गया है। 484 परीक्षा केंद्र अलग तरीके के कमिश्नरेट टाइप के हैं ।

UPP Exam District List (परीक्षा केन्द्र जनपद सूची)

परीक्षा केंद्र में जिन जनपदों को चयन किया गया है। उनका नाम इस प्रकार है।

आगरा, बलरामपुर, फैजाबाद, सहारनपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थ नगर, मथुरा, इलाहाबाद, बरेली, अमरोहा, बस्ती, हरदोई,

अंबेडकरनगर, रायबरेली, शाहजहांपुर, बागपत, आजमगढ़, महाराजगंज, बलिया, फतेहपुर, वाराणसी शामली, हाथरस, सीतापुर, ललितपुर, अलीगढ़।

इन सभी जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा करवाई जाएगी।

और परीक्षा की निगरानी के लिए संबंधित टीम का गठन कर दिया गया है। अधिकारियों को इसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी हो। और जैसे ही परीक्षा की तिथि आयेगी अभ्यर्थी और सम्बन्धित अधिकारी दोनों एक परीक्षा हाल में दिखाई देंगे।

 

परीक्षा केन्द्र में सख्ती

  • इस बार परीक्षा केंद्र का चयन किस प्रकार किया गया है?
  • परीक्षा केंद्र का चयन करने के लिए आयोग ने बड़े ही सतर्कता बरती है।
  • इस बार कोचिंग संस्थानों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है।
  • परीक्षा केंद्र में श्रेणियां बनाई गई हैं।

श्रेणी ए बी सी (A, B, C) इस तरीके से स्कूल या परीक्षा केंद्र शामिल किए गए हैं।

जो शहर के करीब हो या बीच में हो, नजदीक हो और शासकीय विद्यालय हो।

और श्रेणी बी में उन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जो शासन से वित्त पोषित विद्यालयों की श्रेणी में हो।

इसके अलावा जिन विद्यालयों के पूर्व में परीक्षा केन्द्रों का रेपुटेशन अच्छा है और यह मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय हैं।

उन्हें भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखा गया है कि परीक्षा केंद्र शहर के अंदर हो ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा हाल तक पहुंचने में ट्रांसपोर्ट की सुविधा आसानी से प्राप्त हो सके।

परीक्षा केन्दों  की तैयारी जोरों पर

 

किसी भी तरह के संदिग्ध विद्यालय संस्थान जो किसी भी परीक्षा के लिए काली सूची में शामिल हो चुके हो उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है।

इसके अलावा जो फॉर्मेलिटी होती है जैसे- सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे परीक्षा हाल बोर्ड ने अपने परीक्षा संबंधी सभी मानको के साथ ही साथ परीक्षा केंद्र के अंदर बाउंड्री वालों अच्छी खिड़कियां हो दरवाजे हो।

सीसीटीवी कैमरे लगे हो।

 

अभ्यर्थियों के लिए शौचालय की अच्छी व्यवस्था हो, ऐसे ही विद्यालय को, महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है।

परीक्षा केंद्र का चयन इस बात का भी ध्यान रख करके किया गया है कि वहां पर बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ ना हो। गली-खोंचा ना हो, शिक्षण संस्थानों के आस-पास पानी जमा वाले स्थान ना हों।

परीक्षा केंदो के आस-पास उचित व्यवस्था के लिए संबंधित जिला अधिकारी, पुलिस आयुक्त को निर्देश दे दिया गया है।

UPP 2024 Related Other Post

UP Police एक्जाम Centre लिस्ट 2024

किस जिले में कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए?

इसकी जानकारी के लिए मैं आपको नीचे एक तालिका दे रहा हूं इस तालिका की मदद से आप समस्त परीक्षा केंद्रों की जानकारी और संबंधित जिलों की जानकारी कर पाएंगे।

परीक्षा केन्द्र जनपदवार सूची (UP Police Exam Centre List 2024) 

क्रम संख्या परीक्षा केन्द्र जिला क्रम संख्या परीक्षा केन्द्र जिला
1 आगरा 14 रायबरेली
2 बलरामपुर 15 शाहजहांपुर
3 फैजाबाद 16 बागपत
4 सहारनपुर 17 आजमगढ़
5 मिर्जापुर 18 महाराजगंज
6 सिद्धार्थ नगर 19 बलिया
7 मथुरा 20 फतेहपुर
8 इलाहाबाद 21 वाराणसी
9 बरेली 22 शामली
10 अमरोहा 23 हाथरस
11 बस्ती 24 सीतापुर
12 हरदोई 25 ललितपुर
13 अंबेडकरनगर 26 अलीगढ़

 

UPP में कुल आवेदन

इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में कुल कितने आवेदन किए गए हैं?

इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में 50 लाख 14 हजार 294 फॉर्म डाले जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें UP Police Constable Salary 2024 | यूपी पुलिस सेलरी कितना है

कहने का मतलब 55 लाख  से अधिक अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है।

जिसमें अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति है। सामान्य वर्ग सभी कटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी इसी 50 लाख के अंदर शामिल है।

  • आप उम्मीदवारों को अपनी एक सीट लेने के लिए कितना तैयारी दुरुस्त करना पड़ेगा?
    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को पास करने के लिए एक अभ्यर्थी को कुल 125 उम्मीदवारों से कंपटीशन करना होगा।
  • क्या उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के लिये यात्रा का किराया नही लगेगा?
    यूपी पुलिस परीक्षा 2024 के लिये विभाग की तरफ से यात्रा किराया के सम्बन्ध में कोई आफिसियल जानकारी नही है।

UPP में कम्पटीशन के लेवल कितना रहेगा

लड़कों के लिये 83 का कम्पटीशन लेवल और लड़कियों के लिये 125 का कम्पटीशन लेवल रहेगा।

यानी एक सीट के लिए 83 पुरुष अभ्यर्थी कंपटीशन बीट करेंगे  और एक सीट के लिये 125 महिला अभ्यर्थी कम्पटीशन बीट करेंगे।  ऐसे मैं आपको अपनी तैयारी बहुत ही दुरुस्त करना चाहिए ताकि आपको यूपी कांस्टेबल की वर्दी आसानी से मिल सके

आज के पोस्ट में UP Police Exam Centre List 2024 की जानकारी दिया गया आपको कैसा लगा
बहुत-बहुत शुक्रिया।

10 thoughts on “UP Police Exam Centre List 2024 || यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्र सूची”

        1. aaj is site par apke liye article aa chuka hai jisme bataya gaya hai ki out of UP candidate ka exam center kaha rahega

    1. aaj is site par apke liye article aa chuka hai jisme bataya gaya hai ki out of UP candidate ka exam center kaha rahega

  1. सर मैं यूपी महाराजगंज जिले से हूं मेरा सेंटर कहां जाएगा यूपी पुलिस का

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top