Important Advantages of Internet

Important Advantages of Internet   

Important Advantages of Internet :- इंनटरनेट के उपयोग से हमें विभिन्न प्रकार के लाभ होते है, इनमें से कुछ प्रमुख लाभों का नीचे संक्षेप में वर्णन किया गया हैं-

There are many Important Advantages of Internet

  • इंटरनेंट के माध्यम से हम कोई भी सूचना, चित्र, ऑडियों, विडियों इत्यादि विश्व के किसी भी कोनें में भेज अथवा प्राप्त कर सकते हैं।
  • इंटरनेट के माध्यम से ई-मेल को भेजा अथवा प्राप्त भी किया जा सकता हैं। यह संदेशो को एक स्थान से दूसरें स्थानों पर भेजने व प्राप्त करने का सुगम व सस्ता साधन हैं।
  • इंटरनेट के माध्यम से आप विश्व में किसी भी व्यक्ति से वार्तालाप (Internet Chatting) कर सकते हैं।
  • इंटरनेट के माध्यम से आप पुस्तकें, समाचर- पत्र और पत्रिकाएँ पढ़ सकते हैं।
  • इंटरनेट की सहायता से विभिन्न प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया जा सकता हैं।
  • इंटरनेट का सहायता से आप व्यापार भी कर सकते हैं और अपनी आवश्यकतानुसार वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं।
  • इंटरनेट का सहायता से नौकरियाँ या रोजगार संबंधी जानकारियाँ प्राप्त कर , नौकरी हेतु आवेदन भी किया जा सकता हैं।
  • इंनरनेट के माध्यम से आप Online Games भी खेल सकते है। इसकी सहायता से संगीत तथा Online Movies Or Online Television भी देखा जा सकता हैं।
  • इंटरनेट का सहायता से आप अपने भविष्यफल का जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह रोजगार के नये आयोमों को भी खोलता है जिनमें साइबर कैफे, वेब डिजाइनर इत्यादि प्रनुख हैं।

इंननेट के ऐसे न जाने कितने लाभ हैं (Important Advantages of Internet) जिन्हें समझ पाना असम्भव- सा प्रतीत होता है। जैसे- जैसे  इसका विस्तार होता जा रहा हैं, वैसे –वैसे इंटरनेट की उपयोगिता व लाभ बढ़ते जा रहैं हैं।

Related Post :-  Mode of Data Transmission 

When did the Internet begin/develop

इंटरनेट की परिकल्पना किस प्रकार हुई और यह कैसे वर्तमान स्वरूप में पहुँचा ? यह एक बड़ा स्वाभाविक –सा प्रश्न है जो कि प्रत्येकइंटरनेट प्रयोगकर्ता के मस्तिष्क में उभरता हैं। इंटरनेट मूलतः सैन्य गतिविधियों का परिणाम हैं।

Father of the Internet

इंटरनेट का जन्मदाता  कैलिफोर्निया विश्वविध्दालय के प्रोफेसर लियोनार्ड क्लीनरॉक को माना जाता हैं। इनकी ही खोज तथा पिरश्रम से सितम्बर 1969 को सर्वप्रथम दो कम्प्यूटरों के मध्य संवाद स्थापित करने में सफलता पायी गयी थी, परन्तु इंटरनेट का वास्तविक प्रचलन 1989 में जनेवा की यूरोपियन पार्टिकल फिजिक्स लैब में किया गया। इन्होनें ही WWW (वर्ल्ड वाइब वेब) का निर्माण किया। यह इंटरनेट पर प्रयोग के लिए सन् 1991 में उपलब्ध हो गया। इसके बाद 1983 में मोजाइक सॉफ्टवेयर के द्वारा इंटरनेट पर किसी भी चीज का मैग्जीन फार्मेंट के रुप में प्रस्तुत किया जा सका तथा इसके पश्चात् इंटरनेट पर प्रत्येक स्क्रीन को एक वेब पेज (Web Page) के रुप में जाना गया ।

इस प्रोग्राम से कम्प्यूटर के भीतर लिखे पत्रों को  आपस में  जाना गया। इस प्रोग्राम से कम्प्यूटर कम्प्यूटर के भीतर लिखे पत्रों को आपस में जोड़ने की सुविधा प्राप्त हुई। जल्द ही इंटरनेट द्वारा अलग- अलग कम्प्यूटरों के बीच द्स्तावेजों को जोड़ पाना संभव हुआ। इन दस्तावेजों को जोड़ने के लिए जिस फॉरमेट (Formate) का उपयोग किया गया, उसे HTML कहा गया। सन् 1994  में नेटस्केप कम्युनिकेशन और 1985 में माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के इंटरनेंट ब्राउजर प्रोग्राम के आने  से प्रयोगकर्ताओं के लिए इंटरनेट का प्रयोग बहुत ही सरल हो गया हैं।

Use Of Internet

आज किसी भी प्रकार की उपभोक्ता वस्तुओं की खरीद- बिक्री, बैंक से प्रत्यक्ष सम्पर्क, विशेषज्ञों के लिए सरकारी सूचनाओँ की उपलब्धता सम्भव हो सकी हैं । साथ ही साथ इंटरनेट सूचनाओँ एँ जानकारियों का विशालतम भण्डार है जिसमे दुनिया के प्रत्येक क्षेत्र, संस्थान, कम्पनी, उद्योग, विषय , राजनीति इत्यदि की नवीनतम् जानकारी उफलब्ध हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top