क्या आप UP Board Exam 2024 के लिये मुहावरा ढूढ़ रहे हैं। तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं। यकीन मानियें इस पोस्ट में दिये गये मुहावरों और उनके अर्थ का प्रयोग पढ़कर आपको आनन्द आयेगा।
मैं पिछलें 11 साल से इसी क्षेत्र में हूँ। मेरे अनुभव का आपको बहुत बड़ा फायदा मिलेगा। यहाँ नीचे कुछ मुहावरा प्रस्तुत कर रहा हूँ। कण्ठस्य जरुर कीजियेगा।
54+ UP बोर्ड मुहावरा pdf
यहाँ नीचे कुछ मुहावरें अर्थ और वाक्य प्रयोग सहित दिये जा रहें हैं। UP बोर्ड महुावरा pdf जरुर पसन्द आयेगाें
1. इतिश्री होना – समाप्त हना ।
वाक्य प्रयोग – एक समय आता है जब धनवानों के धन की इतिश्री हो जाती है।
2. उल्टी गंगा बहाना – पंरपरा के विरूध्द काम करना ।
वाक्य प्रयोग – आप तो उल्टी गंगा बहा रहे है, कहीं अनुत्तीर्ण होने पर भी पुरस्कार दिया जाता है ?
3. उँगली पर नाचना – तंग करना।
वाक्य प्रयोग – चिंकू बहुत तेज स्वभाव का है। घर के सभी लोग उसकी उँगली पर नाचते है।
4. अरण्य रोदन – व्यर्थ प्रयास ।
वाक्य प्रयोग – स्वार्थी व्यक्ति से सहायता की प्रार्थना करना अरण्य रोदन के समान है।
5. अँतड़ी गले में पड़ना – आपत्ति में फंस जाना ।
वाक्य प्रयोग – श्री भगवान ने चुनाव में काशीनाथ की मदद क्या की, उसके तो गले में अँतड़ी पड़ गई ।
6. अन्न- जल उठ जाना – एक स्थान से हटकर दूसरे स्थान को प्रस्थान करना।
वाक्य प्रयोग – अपने स्थनांतरण का आदेश पाते ही वंशी ने कहा – लो भीई भोपाल से अन्न – जल उठ गया ।
7. धूल भरा हीरा – निर्धन बाप का प्रतिभाशाली पुत्र।
वाक्य प्रयोग – इतने गरीब परिवार में जन्म लेकर रजनीकांत ने हाईस्कूल परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम पाया है। सचमुच ही वह धूल भरा हीरा है।
8. धूप में बाल सफेद होना – अनुभवहीनता ।
वाक्य प्रयोग – विनय की बात में वजन है। उसकी अवस्था 60 साल है।उसके बाल धूप में सफेद नही हुए हैं।
9. मुक्तचीनी करना – आलोचना करना।
वाक्य प्रयोग – वह बहुत ईष्यालु व्यक्ति है। हर समय नुक्ताचीनी करता है।
10. निन्यानबे के फेर में पड़ना – धन कमाने में लगे रहना ।
वाक्य प्रयोग – वह कभी भी ढ़ग से बाते नही करता, क्योकि हर समय निन्यानबे के फेर में पड़ा रहता है।
11. भात सड़ना – अपनी जाति से अलग होना ।
वाक्य प्रयोग – तुममें आपस में मेल नही है, अतएव तुम्हारा भात सड़ता है।
12. आँखें चुराना – छिपना।
वाक्य प्रयोग – मुझसे धर्मेन्द्र ने पाँच रूपये उधार लिया है पर न वह देता है और वहीं मिलने पर आँखे चुराता है।
13. अंटा चित्त करना – परास्त करना ।
वाक्य प्रयोग – उसने बड़ों – बड़ों को अंटा चित्त कर दिया ।
14. आ बैल मुझे मार – जानबूझकर मुसीबत गले लगाना।
वाक्य प्रयोग – कुछ लोग बेमतलब हरेक के साथ झगड़ा करना चाहते है, सही कहा गया है आ बैल मुझे मार।
15. आँचल पकड़ना – सहारा लेना।
वाक्य प्रयोग – पति के मरने पर नारी को भाई – बंधुओ का आँचल पकड़ना पड़ा।
16. अंजर – पंजर ढीला होना – अंगों में शिथिलता आ जाना।
वाक्य प्रयोग – लड़की का शादी में दिन – रात काम करते-करते अंजर-पंजर ढीले हो जाते है।
17. धूल में मुलाना –सर्वनास कर देना।
वाक्य प्रयोग – रामेश्वर के पुत्र ने शराब पीने की लत के कारण अपने खानदान की इज्जत को धूल में मिला दिया।
18. नंगे नाचना – बेशर्म होना।
वाक्य प्रयोग – ढ़ग की बातें करों संबंधोयों के समक्ष यह नंगा नाच अच्छा नहीं है।
19. नमक–मिर्च मिलना – किसी प्रसंग का वास्तविकता से अधिक वर्णन करना ।
वाक्य प्रयोग – यह बात विलकुल गलत है तुमने इनमें नमक मिर्च लगा दिया है।
UP Board exam 2024 muhavara
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में पूछे जाने वालें अति महत्वपूर्ण प्रश्नों में Muhavara भी एक अभिन्न हिस्सा है।
20. नमक हराम होना – कृतघ्न होना।
वाक्य प्रयोग – तुम बड़े नमक हराम हो।समय पर तुमने उपकारी मित्र का काम नही किया ।
21. नाक पर मक्खी न बैठने देना – सम्मान को स्थायी रखना।
वाक्य प्रयोग – मोहन समस्त सामाजिक नियमों का पालन करता है और अपनी नाक पर मक्खी नहीं बैठने देता ।
22. पत्थर पसीजना – द्रवीभूत होना।
वाक्य प्रयोग – उसकी दयनीय स्थिति का अवलोकन करके पत्थर तक पसीज गये, परंतु आप पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
23. पौ बारह होना – बहुत लाभन्वित होना ।
वाक्य प्रयोग – अपने मामा के यहाँ से धन मिल जाने के कारण, उसके पौ बारह हो गए हैं।
24. फूल सूँघ कर रह जाना – थोड़ा भोजन करना।
वाक्य प्रयोग – वह इतना कम खाता है, मानों सूँघ कर रह जाता है।
25. बोटी – बोटी फड़कना – अंग प्रत्यंग में जोश आना।
वाक्य प्रयोग – आल्हा सुन कर बोटी-बोटी फड़कने लगती है।
26. बे – पेंदी का लोटा – विचारों का स्थिर न होना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी बात का कोई भरोसा नही, तुम बे-पेंदी के लोटे हो।
27. बासी कढ़ी में उबाल आना – वृध्दावस्था मे यौवन का आभास।
वाक्य प्रयोग – इस बुढ़ीया का अश्लील फिल्मी गीत गाना बासी कढ़ी में उबाल आने के समान है।
28. भँवर में पड़ना – मुश्किल में पड़ना।
वाक्य प्रयोग – हरी के समक्ष आज जो परिस्थितियाँ हैं, उनके कारण उसकी जीवन नौका भँवर में पड़ी है।
29. भाँग खाना – ऊट –पटाँग बातें करना ।
वाक्य प्रयोग – तुम कैसी उल्टी सीधी बातें कर रहे हो ? कहीं तुमने भाँग तो नही खा ली है?
30. मरे को मारना – परेशान व्यक्ति को और अधिक परेशान करना।
वाक्य प्रयोग – एक तो वह पति वियोग से पड़ित है, दूसरे तुम उससे मजाक कर रहे हो। क्यों मरे को मारते हो?
31. मिट्टी पलीद होना – स्थिति बिगड़ जाना।
वाक्य प्रयोग – यह कार्य बहुत कठिन है। इसमें अच्छे अच्छो की मिट्टी पलीद हो जाती है।
32. मखमली जूते मारना – वाक्पटुता द्वारा शर्मिन्दा करना ।
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी उससे पार नहीं पड़ेगी। वह मखमली जूते मारता है।
33. लहू पसीना एक करना – कठिन परिश्रम करना।
वाक्य प्रयोग – उसे परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु लहू पसीना एक कर देना पड़ा।
34. लकीर का फकीर होना – प्राचीन मान्यताओं में विश्वास करना।
वाक्य प्रयोग – शिक्षित होकर भी तुम लकीर के फकीर बने हुए हो, यह ठीक नहीं।
up board exam 2024 muhavara
दोस्तों हिन्दी मुहावरा पीडिएफ यूपी बोर्ड परीक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसके बिना साहित्य अधूरा है।
35. सितारा चमकना – भाग्य जागना।
वाक्य प्रयोग – लाटरी खुलने उसके भाग्य का सितारा चमक उठा।
36. सिर पर कफ़न बाँधना – मौत के लिए तत्पर।
वाक्य प्रयोग – आजादी को दिवाने सिर पर कफ़न बाँध कर निकल पड़े।
37. शेर के दाँत गिनना – अत्यधिक हिम्मत का काम करना।
वाक्य प्रयोग – इस काम को करने में तुमने सचमुच शेर के दाँत गिनने जैसी बात की।
38. समाँ बाँधना – सुनने वालों को चमत्कृत करना ।
वाक्य प्रयोग – आज मोहन ने ऐसे गीत गाए कि समाँ बाँध दिया।
39. सब्ज बाग दिखाना – बातों में लगाकर धोखे में डालना।
वाक्य प्रयोग – धूर्त लोग मनुष्यों को ठगने हेतु सब्जबग दिखाते हैं।
40. हवाईयाँ उड़ाना – उदासी छा जाना।
UP board Hindi muhavara pdf
पूरे भारत में जिन जिन राज्यों में हिन्दी की परीक्षा होती है। उनमें सबसे ज्यादा प्रमुख है उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में हर साल Hindi Muhavara पूछा जाता है।
वाक्य प्रयोग – परीक्षा में असफल होने का दुखद समाचार पाते ही उसके चेहरे पर हवाइयाँ उड़ने लगी।
41. नदी नाव संयोग – अचानक मिल जाना।
वाक्य प्रयोग – मै अपने एक निकट संबंधी के यहां मिलने गया। वहाँ विदेश से आए हुए अपने अजीज मित्र से भेंट हो गई यद नदी नाव संयोग बड़ा सुखद रहा।
42. पानी पी कर जाति पूछना – काम करने के बाद उसके विषय में खोजबीन करना ।
वाक्य प्रयोग – होटल में खाना खाने के बाद वह पूछने लगा कि यहां कौन लोग रसोई बनाते हैं? तब मित्रों नें कहा कि पानी पी कर जाति नही पूछी जाती ।
43. फिसल पड़े तो हर- हर गंगा – मजबूरी में काम करना।
वाक्य प्रयोग – आजकल मुझे स्कूल का अधिक काम करना पड़ता है। प्राचार्य जी हर समय काम में लगाए रखते हैं।स्कूल का काम है काम करना ही पड़ता है, क्योंकि फिसल पड़े तो हर गंगा।
44. बाँझ क्या जाने प्रसव की पीड़ा – दुःखी व्यक्ति ही किसी के दुःख को जान सकता है।
वाक्य प्रयोग – गाँव के एक कोने पर आग लग जाने पर मनोहर बेचारा दुःखी होकर रोने लगा। कुछ लोग उसको हिम्मत बाँध रहे थे। कुछ शैतान प्रकृति के व्यक्ति मजाक भी उड़ा रहे थे। तभी रामदीन ने, जो उसका ही पड़ोसी था, मजाक बनाने वालों से कहा- बाँझ क्या जाने प्रसव पीड़ा ।
45. श्रीगणेश करना – आरंभ करना।
वाक्य प्रयोग – प्रतिमा ने आज से अपनी पढ़ाई का श्रगणेश कर दिया ।
46. साँप छछूंदर की गति होना – असमंजस में पड़ना।
वाक्य प्रयोग – इस समय मेरी तो साँप छंछूदर की सी गति हो रही है। मेरी समझ में नहीं आता कि मैं क्या करूँ।
47. शैतान के कान कतरना – अधिक चालाक होना।
वाक्य प्रयोग – गिरीश को सीधा न समझो। वह तो शैतान के भी कान कतरता है।
48. समझ पर पत्थर पड़ना – बुध्दि ठीक न रहना ।
वाक्य प्रयोग – क्या तुम्हारी समझ पर पत्थर पड़ गए हैं जो इस बेईमान को अपने यहाँ नौकर रखा है।
49. सिर मारना – बुध्दि के द्वारा बहुत प्रयत्न करना ।
वाक्य प्रयोग – मैंने बहुत सिर मारा पर इस प्रश्न को हल न कर सका ।
50. सूत्र में बाँधना – एकता स्थापित करना।
वाक्य प्रयोग – सरदार पटेल ने भारतीय रियासतों को एक सूत्र में बाँध दिया ।
51. स्वाहा करना – बरबाद करना।
Hindi Muhavara Pdf In Hindi
हिन्दी मुहावरा सभी स्कूली परिक्षाओं के लिेय या प्रतियोगी परिक्षाओं के लिये होती है। इसमें सबसे ज्यादा प्रमुख है- Hindi Muhavara pdf
वाक्य प्रयोग – राष्ट्रीय आंदोलन में रामलाल ने अपने घर को स्वाहा कर दिया।
52. सावन सूखा न भादो हरे – सदैव समान हालत में रहना।
वाक्य प्रयोग – आप मेरे वस्त्रों की चिन्ता न करिये। मेरा तो यही कुर्ता पायजामा ठीक है। यहाँ तो सावन सूखा न भादो हरे।
53. सिर पर जुती हाथ में रोटी – अपमान सहन कर जीविका उपार्जन करना।
वाक्य प्रयोग – सिर पर जूती हाथ में रोटी के द्वारा जीवन यापन करना निन्दनीय है।
54. सूर्य को दीपक दिखाना – अति प्रसिध्द व्यक्ति का वर्णन करना।
वाक्य प्रयोग – राष्ट्रपति कलाम की प्रशंसा करना सूर्य को दीपक दिखाना है।
दोस्तों up board exam 2024 muhavara के लिये आपने इस पोस्ट को पढा इसके लिये आपका आभार
Polytechnic