Network Topology

Network Topology /Structure Of Network 

Structure Of Network / Network Topology:-  कम्प्यूटर नेटवर्क प्रणाली का निर्माण करने के लिए अनेक कम्प्यूटरों को किसी न कीसी संचार माध्यम की सहायता से आपस में जोड़ा जाता हैं, जिससे कि वे आपस में आँकड़ों का आदान –प्रदान कर सकें। कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने के विभिन्न तरिके / डिजाइन हो सकते हैं, जिनके आधार पर उन्हे (कम्प्यूटर/Client से) जोड़ा जाता हैं, ये तरीके  टोपोलॉजी कहलाती हैं। एक नेटवर्क में कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने की तकनीक को ही Network Topology कहा जाता हैं। अर्थात् नेटवर्क टोपोलॉजी से अभिप्राय उस भौगोलिक व्यवस्था से हैं जिसके अंतर्गत नेटवर्क में उपस्थि विभिन्न कम्प्यूटर एक दूसरे से सम्पर्क स्थापित करते हैं।

Type of  Network Topology 

  1. Bus Topology
  2. Star Topology
  3. Ring Topology
  4. Completely Connected Topology 

बस टोपोलॉजी  Bus Topology

यह सर्वाधिक सरल Network Topology है। इसके अंतर्गत एक नेटवर्क की सभी नोड (कम्प्यूटर) एक ही संचार लाइन से जुड़ी होती हैं और सभी नोड उसी संचार लाइन का साझा प्रयोग करती हैं। इसमें एक लम्बी केबिल से डिवाइस जुड़े होते हैं। यह नेटवर्क इन्सटॉलेशन छोटे अथवा अल्पकालीन Broadcast के लिए होता हैं। इस प्रकार की  Network Topology का प्रयोग सामान्यतः ऐसे संस्थानों /स्थानों पर किया जाता हैं, जहाँ अत्यन्त उच्चगति के कम्युनिकेशन चैनल का प्रयोग सीमीत क्षेत्र में किया होता हैं।

इस व्यवस्था में जब भी कोई नोड किसी अन्य नोड को डेटा भेजना चाहता हैं तो सर्वप्रथम चैक (Chek) करता है कि संचार लाइन फ्री (Free) है अथवा नहीं। फ्री होने की स्थिति में उस नोड को डेटा लाइन में प्रसारित कर दिया जाता हैं।

Profit of Bus Topology

  • इन्हें स्थापित (Install) करना काफी सरल होता है।
  • नेटवर्क में नई नोड को जोड़ना अत्यधिक सरल होता हैं।
  • अन्य किसी एक कम्प्यूटर के खराब होने की स्थिति में नेटवर्क प्रभावित नहीं होता।
  • इस प्रणाली में लागत कम आती है इसका कारण है कि इसमें अन्य किसी भी टोपोलॉजी की अपेक्षा कम केबिल का उपयोग किया जाता हैं।

Loss of Bus Topology

  • संचार लाइन के खराब होने की स्थिति में पूरा नेटवर्क प्रभावित हो जाता हैं।

Related Post :-   Data Communication Lines  

स्टार टोपोलॉजी   Star Topology 

इस नेटवर्क व्यवस्था के केन्द्रीय नोड अथवा हब (Hub) कहा जाता हैं। नेटवर्क के सभी कम्प्यूटर इस  केन्द्रीय कम्प्यूटर से एक अलग संचार लाइन के द्वारा जुड़े रहते हैं। कम्प्यूटरों के मध्य सूचनाओं का आदान प्रदान केन्द्रीय कम्प्यूटर के माध्यम से ही संभव होता हैं। केन्द्रीय कम्प्यूटर एक समय में एक से अधिक कम्प्यूटरों को समान्तर रुप से डेटा संचारित कर सकत हैं। जब किसी नोड (कम्प्यूटर) द्वारा किसी अन्य नोड को डेटा संचारित करना होता है तो डेटा सर्वप्रथम केन्द्रीय कम्पयूटर को संचालित किया जाता हैं फिर वह अन्य कम्प्यूटर को डेटा प्रसारित कर देता है अर्थात् किसी भी प्रकार के डेटा के आदान प्रदान की प्रत्येक प्रक्रिया में केन्द्रीय कम्प्यूटर की ही प्रमुख भूमिका रहती हैं।

Profit of Star topology 
  • इस नेटवर्क प्रणाली में एक कम्प्यूटर से केन्द्रीय कम्प्यूटर को जोड़ने में न्युन्तम संचार लाइनों की आवश्यकता होती हैं।
  • नये नोड (कम्प्यूटर) को जोड़ना सरल होता हैं।
  • नोड (कम्प्यूटर) की सख्या बढ़ने पर नेटवर्क की कार्य- क्षमता अथवा गति में कोई परिवर्तन नहीं होता।
  • किसी नोड (कम्प्यूटर) के खराब होने की स्थिति में अन्य सभी कम्प्यूटर तथा नेटवर्क प्रणाली प्रभावित नहीं होती।
  • यह सम्पूर्ण प्रणाली केन्द्रीय कम्प्यूटर पर निर्भर होती हैं जिसके खराब होने की स्थिति में नेटवर्क प्रभावित हो जाता हैं।

रिंग टोपोलॉजी    Ring Topology

इस टोपोलॉजी की परिकल्पना घेरे (Ring) पर आधारित होती है। इसमें सभी नोड (कम्प्यूटर) एक घर के रुप में जुड़ें होते है। इसके अंतर्गत प्रत्येक कम्प्यूटर अपने से आगे वाले कम्प्यूटर व अपने से पीछे वाले कम्प्यूटर से सीधी संचार लाइन द्वारा जुड़ा होता है। इस टोपोलॉजी का कोई सिरा (End) नहीं होता हैं इस कारण इस नेटवर्क प्रणाली में कोई भी केन्द्रीय कम्प्यूटर नहीं होता है। प्रत्येक कम्प्यूटर अपने पास वाले कम्प्यूटर से डेटा प्राप्त करता हैं तथा उसके बाद वह दूसरे वाले अन्य कम्प्यूटर से डेटा प्राप्त करता है तथा उसके बाद वह दूसरे वाले अन्य कम्प्यूटर को डेटा प्रसारित कर देता हैं। यह टोपोलॉजी स्टार टोपोलॉजी की अपेक्षा अधिक विश्वसनीय होती हैं, क्योंकि कम्युनिकेशन में सभी नोड (कम्प्युटर) की सहभागिता होती हैं।

Profit of Ring Topology 
  • इस नेटवर्क व्यवस्था नें यदि एक कम्प्यूटर कार्य करना बंद कर दे तो उसका अधीनस्थ कम्प्यूटर अपने दूसरे अधीनस्थ कम्प्यूटर के द्वारा कार्य कर सकता हैं।
  • यह स्टार टोपोलॉजी से अधिक विश्वसनीय होती है, क्योकिं यह किसी एक कम्प्यूटर पर निर्भर नहीं होती हैं।
Loss of Ring Topology 
  • नये कम्प्यूटर को जोड़ना जटिल होता हैं।
  • कम्प्यूटरों की सख्या बढ़ने की स्थिति में इनकी कार्य क्षमता व गति में कमी आ सकती हैं

कम्पलीटली कनेक्टेड टोपोलॉजी   Completely Connected Topology

इस नेटवर्क में प्रत्येक कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से सीधे जूड़ा होता हैं। इसमें सभी कम्प्यूटरों के आपस में जुड़े होने के कारण इसे प्वाइंट-टू – प्वाइट (Point- to – point) नेटवर्क के अन्य प्रत्येक कम्प्यूटर से सीधे जुड़कर आँकड़ों का आदान प्रदान करने का कार्य कर सकता हैं। सामान्यतः इस प्रकार की प्रणाली का उपयोग उन संस्थानों/ स्थानों पर किया जा जाता है जहाँ कम संख्या में नोड (कम्प्यूटर) जूड़नी होती हैं।

Profit Completely Connected Topology 
  • इस नेटवर्क टोपोलॉजी में डेटा तीव्र गति से संचारित होता हैं क्योंकि डेटा संचरण दो नोड (कम्प्यूटर) के मध्य सीधी संचार लाइन द्वारा जुड़ा होता हैं।
  • किसी एक नोड (कम्प्यूटर) अथवा संचार लाइन के खराब होने की स्थिति में अन्य नोड व संचार लाइनें प्रभावित नहीं होती है
Loss of Completely Connected Topology 
  • अन्य सभी नेटवर्क टोपोलॉजी की तुलना में इस प्रणाली में अधिक खर्च होती है, क्योकिं यदि नेटवर्क में 10 नोड (कम्प्यूटर) हैं तो से जोड़ने के लिए 10 नई संचार लाइनों की आवश्यकता होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top