Advantages of a Computer Network 

 Advantages of a Computer Network

 Advantages of a Computer Network  :- कम्प्यूटर नेटवर्क के कई लाभ प्रदान करते हैं, जिनमें शामिल है संसाधन साझाकरण, संचार, फाइल साझा करना, सुरक्षा, बेहतर सहयोग,मापनीयता, भंडारण क्षमता, इंटरनेट का उपयोग  आदि का लाभ  हैं।

There are mainly 04 types of  Advantages of a Computer Network  as Follow-  

  • Sharing Of Hardware
  • Sharing of Software 
  • Reliability
  • Fast Communication 

हार्डवेयर का साझा प्रयोग   Sharing of Hardware 

कम्प्यूटर नेटवर्क के द्वारा हार्डवेयर इत्यादि संसाधनों का साझा प्रयोग किया जा सकता हैं, यहाँ हार्डवेयर का अर्थ कम्प्युटर तथा उससे सम्बध्द सभी उपकरणों, जैसे- प्रिंटर, स्कैनर, डिस्क ड्राइव, मॉडम इत्यादि से है। कम्प्यूटर नेटवर्क के इस गुण के कारण जहाँ किसी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या के अधिक होने की स्थिति में जितने कम्प्यूटर सिस्टम होगें उतने  प्रिंटर, स्कैनर, डिस्क ड्राइइव इत्यादि की आवश्तकता होगी, वहाण मात्र एक प्रिंटर, स्कैनर इत्यादि की सहायता से कार्य संपादित किये जा सकते हैं। इससे कम्प्यूटरीकृत प्रणाली की लागत में कमी आती हैं तथा समय को भी बचत होती हैं।

सॉफ्टवेयर का साझा प्रयोग   Sharing of Softwares 

इसके अंतर्गत हम सॉफ्टवेयर की क्षमता का अधिकतम प्रयोग कर सकते हैं। कम्प्यूटरीकृत प्रणाली में किसी कार्यालय /संस्थान में लगे प्रत्येक कम्प्यूटर में अलग- अलग सॉफ्टवेयर लोड करने की आवश्यककता नहीं होती हैं। इस प्रणाली से जुडें प्रत्येक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का साझा प्रयोग कर सकते हैं। जिससे समय तथा धन दोनों की ही बचत हो जाती हैं।

पूर्ण विश्वसनीयता   Reliability

कम्प्यूटर नेटवर्क प्रणाली के माध्यम से प्राप्त किया गया डेटा व सूचनाएँ पूर्णतः सुरक्षित होती हैं। कम्प्यूटर नेटवर्क द्वारा संचारित किया गया डेटा उसी स्वरुप में प्राप्त होता है, जिस रुप में उसे भेजा जाता हैं अर्थात् केवल प्रयोगकर्ता ही स्व्यं से सम्बंधित डेटा व सूचनाओं को प्राप्त कर सकता हैं। अतः डेटा व सूचनाओं के चोरी व परिवर्तित होने की सम्भावनाएं नगण्य होती हैं।

संचार में तीव्रता  Fast Communication

कम्प्यूटर नेटवर्क प्रणाली की सहायता से किसी भी प्रकार की फाइल या दस्तावेज (Documents) को एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर अतिशीघ्र अर्थात् कुछ ही सेकण्डो में प्रषित किया जा सकता हैं। चाहे अन्य कम्प्यूटरों की दूरी कितनी भी अधिक क्यो न हों  इससे समय व श्रम दोनों की ही बचत हो जाती हैं।

Related Post  :–  Data Communication Lines 

What is the Different Equipment’s Used In Networking 

कम्प्यूटर नेटवर्क प्रणाली के कुशल संचालन हेतु निम्नलिखित उपकरणों का उपयोग किया जाता हैं-

क्लाइंट Client

यह एक कम्पयूटर नोड होती है जो सर्वर की सेवाओं का प्रयोग करता है। नेटवर्क प्रणाली पर कार्य कर रहे सभी कम्प्यूटर सर्वर से जुड़ें होते हैं तथा सर्वर के साथ सूचनाओं तथा सुविधाओं का साझा प्रयोग करते है। जिनमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर (डिस्क, प्रिंटर, मॉडम) इत्यदि प्रमुख हैं।

सर्वर Server

कम्प्यूटर नेटवर्क प्रणाली के मुख्य कम्प्यूटर अर्थात् केन्द्रीय कम्प्यूटर को सर्वर कहा जाता हैं। इससे सभी कम्प्यूटर जुड़े होते हैं। इसके द्वारा नेटवर्क के कम्प्यूटरों की फाइलों और अन्य संसाधनों का साझा उपयोग तथा प्रोग्राम का संचालन किया जाता हैं।

केबिल Cable

यह कम्प्यूटर नेटवर्क प्रणाली का एक महत्वपूर्ण माध्यम होता हैं। जिसकी सहायता से कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ा जाता हैं, जिससे कि आँकड़ो (Data Information) का आदान प्रदान किया जा सके। कोएक्सियल केबिल तथा ऑप्टिल फाइबर केबिल इसके प्रमुख उदाहरण हैं।

हब Hub

यह नेटवर्क प्रणाली में विभिन्न कम्प्यूटरों को तारों के माध्यम से एक साझा बिन्दु से जोड़ने का कार्य करता हैं। इसका   आकार एक आयताकार बॉक्स के रुप में होता हैं जिसमें अनेक छिद्र् होते है, जिन्हे पोर्ट कहा जाता है। इन्ही पोर्टों में नेटवर्क से जुड़ने वाले कम्प्यूटर के तार जोड़ दिये जाते हैं।

नेटवर्क ऑपरटिंग सिस्टम Network Operating System

यह सिस्टम सॉफ्टवेयर का महत्वपूर्ण भाग होता हैं जो कम्प्यूटर नेटवर्क प्रणाली को संचालित व नियंत्रित करने का कार्य करता हैं। यह नेटवर्क प्रणाली के केन्द्रीय कम्प्यूटर अर्थात् सर्वर में उपस्थित रहता है, जहाँ से ये आंकड़ो के आदान प्रदान को नियंत्रित व संचालित करता हैं।

प्रोटोकॉल Protocol

यह पूर्व निर्धारित सेटैण्ड़र्ड, सर्वमान नियम एवं विधियों डेटा संचरण सॉफ्टवेयर के रुप में उपलब्ध होता हैं। इन्हे प्रोटोकॉल (Protocol) कहा जाता हैं अर्थात् ऐसे सर्वमान नियम एवं विधियों के समूह जो यह निर्धारित करते हैं कि एक नेटवर्क पर उपस्थित कम्प्यूटर किस प्रकार परस्पर सम्पर्क स्थापित कर  आँकड़ों का आदान प्रदान करेगे, प्रोटोकॉल कहा जाता हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top