How Many Types Of Network
How Many Types Of Network:- कम्प्यूटर नेटवर्क प्रणाली में प्रत्येक नेटवर्क का प्रसार क्षेत्र अलग- अलग होता हैं। जहाँ कुछ नेटवर्क एक सीमित क्षेत्र तक ही डेटा संचरण की सुविधा प्रदान करते हैं वहीं कुछ नेटवर्क पूरे विश्व में अर्थात् उनका प्रसार क्षेत्र अनन्त होता हैं।
भौगोलिक दूरी अथवा प्रसार क्षेत्र के आधार पर नेटवर्क को तीन श्रेणियों में विभक्त किया गया हैं जो निम्नलिखित है- How Many Types Of Network
- लोकल एरिया नेटवर्क Local Area Network : LAN
- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क Metropolitan Area Network : MAN
- वाइड एरिया नेटवर्क Wide Area Network : WAN
Local Area Network (LAN)
विभिन्न प्रकार के तारों (Co-axial cable/ fibre optic/ Twisted pair cable)के माध्यम से एक या उससे अधिक कम्प्यूटरों को जोड़ना LAN अर्थात् लोकल एरिया नेटवर्क कहलाता हैं। इस प्रणाली में सैकड़ों नोड (कम्प्यूटर) को नेटवर्क से जोड़ा जा सकता हैं। ये नोड टर्मिनल, प्रिंटर, डिस्क- ड्राइव इत्यादि डिवाइस (Device) हो सकते हैं। इसका प्रसार क्षेत्र अत्यधिक सीमित स्थान (एक कमरा, भवन अथवा एक परिसर) अर्थात् लगभग 1 किलोमीटर (1KM) की सीमा में ही हो सकता हैं।
लोकल एरिया नेटवर्क का प्रसार क्षेत्र बहुत ही छोटा होता हैं तथा यह संस्था का अपना नेटवर्क होता हैं। इसका प्रयोग छोटे क्षेत्रों जैसे- — कार्यालय, कम्पनी, महाविध्दालय, बैंक इत्यादि स्थानों पर किया जा सकता हैं।
Local Area Network की विशेषताएँ-
- डाटा संचरण की गति बहुत तीव्र होती हैं।
- इसका प्रसार क्षेत्र सीमित अर्थात् एक सीमित भौगोलिक क्षेत्र होता हैं।
- यह नेटवर्क प्राय़ः किसी संस्था/ उद्देश्य विशेष से संबंधित होते हैं।
- डाटा संचरण त्रुटियाँ लगभग नगण्य होती हैं तथा डाटा चोरी होने की संभावना नहीं होती हैं।
- इसमें डाटा संचारण के लिए टेलीफोन लाइनों की अपेक्षा कोएक्सियल, फाइबर ऑप्टिकस का प्रयोग किया जाता हैं। इस नेटवर्क में संचार की लागत सामान्यतया कम होती हैं।
Metropolitan Area Network (MAN)
इस नेटवर्क प्रणाली का क्षेत्र LAN की अपेक्षा विस्तृत होता हैं अर्थात् यह एक महानगर जितने विस्तृत क्षेत्र को नेटवर्क की सुविधाएं प्रदान करने की क्षमता रखता हैं इसलिए इसे मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क कहा जाता हैं। इसमें लगभग 100 किलोमीटर के क्षेत्र में अनेक कम्प्यूटरों को कोएक्सियल केबिल/ माइक्रोवेब सर्किट की सहायता से आफस में जोड़कर आकड़ों का प्रसारण किया जा सकता हैं। सामान्यतः इस नेटवर्क प्रणाली का उपयोग एख ही शहर में स्थित एक संस्थान की अनेक शाखाओं (Branches) को जोड़कर आँकड़ों का आदान प्रदान करने के लिए किया जाता हैं। केबिल टी. वी. प्रसारण इसके प्रमुख उदाहरणों में से एक हैं।
Metropolitian Area Network की विशेषताएँ-
यह एक विस्तृत क्षेत्रफल के नेटवर्क के लिए प्रयुक्त होता हैं जिसका क्षेत्र एक शहर जैस इलाहाबाद से कानपुर अर्थात् एक महानगर के बराबर हो सकता हैं।
इस नेटवर्क प्रणाली में LAN की अपेछा कम होती हैं। अधिक दूरी होने के कारण इसमें अनेक संचार माध्यमों जैसे- माइक्रोवेव, उपग्रह तथा टेलीफोन लाइन इत्यादि का प्रयोग किया जाता हैं।
Related Post :- Mode of Data Transmission
Wide Area Network (WAN)
इस नेटवर्क के द्वारा एक साथ अनेक संस्थाये चाहे वे एक ही देश /शहर में हों अथवा दूसरे देश अर्थात् विश्व में फैली हों, डाटा का आदान प्रदान कर सकती हैं अर्थात् इसकी प्रसारण सीमा में एक शहर से लेकर पूरा विश्व आता हैं। यह एक बड़े आकार का डाटा नेटवर्क होता हैं। इसमें डाटा के संचरण की गति LAN की अपेक्षा कम होती हैंष अधिक दूरी होने के काऱण इसमें अनेक संचार माध्योमों जैसे — माइक्रोवेव, उपग्रह, तथा टेलीफोन लाइन इत्यादि का प्रयोग किया जाता हैं।
वाइड एरिया नेटवर्क में कुछ ऐसे शक्तिशाली कम्प्यूटर जुड़े होते हैं जो रिसीवर (Reciver) एवं ट्रांसमीटर (Transmitter) के माध्य एक ऐसी कड़ी का कार्य करते हैं जिसके द्वारा आँकड़ो को एम्प्लीफाई (Amplify) तथा त्रुटिहीन बनाकर तीव्र गति से आगे अन्य कम्प्यूटरों को प्रसारित कर दिया जाता हैं। आधुनिक डाटा कम्यूनिकेशन नेटवर्को का महत्तव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। भारत में स्थापित WAN के प्रमुख उदाहरण – रेलवे रिजर्वेशन, शेयर मार्केट, बैंक आदि हैं।
Wide Area Network की विशेषताएँ-
- इसका कार्यक्षेत्र विस्तृत होता हैं अर्थात् इसकी कोई भौगोलिक सीमा नहीं होती हैं।
- इस नेटवर्क प्रणाली में कम्प्यूटरों के मध्य भौतिक लिंक की आवश्यकता नहीं होती हैं।
- इस नेटवर्क व्यवस्था के संचार माध्यम के रुप में मारइक्रोवेव सर्किट तथा उपग्रह इत्यादि प्रयुक्त किये जाते हैं।
- माइक्रोवेव व उपग्रह के संचार माध्यम के रुप में प्योग किये जाने के कारण विभिन्न आकँड़ों के विश्व के किसी भी शहर में आदान प्रदान संभव होता हैं।