Data Communication Lines
Data Communication Lines :- डेटा संचार प्रणाली तकनीक में डेटा ट्रांसमिशन लाइंनों (Data Communication Lines) की सहायता से एक कम्प्यूटर से दूसरे /अन्य कम्प्यूटर तक डेटा का प्रेषक किया जाता हैं। इस विधि में एक से अधिक कम्प्यूटर के होने की स्थिति में प्रत्येक कम्प्यूटर को जोड़ने के लिए अलग- अलग ट्रांसमिशन लाइन की आवश्यकता होती हैं। डाटा ट्रांसमिशन गति को कम्प्यूनिकेशन दर स भी प्रदर्शित किया जाता हैं। इसमें डाटा के स्थान परिवर्तन (Transfer) की दर बिट प्रति सेकण्ड (Bit per second) अर्थात् BPS से मापी जाती हैं।
प्रेषक (Sender) और प्रात्कर्ता (Receiver) के मध्य संपर्क माध्यम को संचार चैनल (Communication Channel) कहा जाता हैं। इस प्रकार चैनल एक डाटा हाइवे (Data Highway) हैं जो डेटा अथवा संकेतों को स्रोत से गंतव्य तक ले जाने का कार्य करता हैं। संचार माध्यम में डेटा प्रेषण की गति प्रायः प्रति सेकण्ड संचारित बिट्स की संख्या (बिट्स प्रति सेकण्ड BPS) में मापी जाती हैं। संचार मीडिया की संचरण गति तीन श्रेणियों अथवा बैंडविड्थ (Band Width) की होती हैं। डाटा संचरण की गति संकेतों के आवृत्ति बैंड (Frequency band) की चौड़ाई के समानुपाती होती हैं।
There are 03 types of Data Communication Lines
- Narrowband Transmission नैरोबैण्ड संचरण
- Voice-Band Transmission ध्वनि- समान संचरण
- Wideband Transmission विस्तृत / वाइडबैण्ड
वैरोबैण्ड संचरण Narrowband Transmission
इस बैंड लाइन/ संचरण की बैंडविड्थ बहुत कम होती हैं। इस कारण इसकी ट्रांसमिशन गति भी कम हो जाती हैं। इसके द्वारा प्रेषण की गति 45 से 300 BPS की सीमा में होती है। इसका प्रयोग धीमी गति के संचार वाले उपकरणों के साथ- साथ कम मात्रा में डाटा प्रसारित करने वाले उपकरणों के साथ किया जाता हैं। जैसे – टेलीग्राफ और टेलीटाइप इत्यादि।
Related Post :- Mode of Data Transmission
ध्वनि- समान संचरण Voice- band Transmission
यह मध्यम गति का संचार होता हैं। इनकी ट्रासमिशन गति नैरोबैण्ड संचरण की अपेक्षा अधिक होती है, जिसमें 300 से 9600 BPS की दर से संचार संभव होता हैं। यह ध्वनि- समान संचरण (Voice Band) इसलिए कही जाती है क्योंकि इसकी गति ध्वनि तरंगों के समान होती हैं। इसका प्रयोग मुख्यतः मानान्य टेलीफोन ध्वनि संचरण के लिए किया जाता हैं।
विस्तृत /वाइडबैण्ड संचरण Wideband Transmission
यह उच्च गति का संचार होता हैं, इसलिए इन्हे ब्रॉड (Broad) बैंड भी कहा जाता हैं। इन संचार लाइनों की क्षमता उपरोक्त दोनों प्रकार के बैंड लाइनों अर्थात् नैरोबैण्ड तथा ध्वनि- समान संचरण की अपेक्षा बहुत अधिक होती हैं। यह 19,200 से 50,000 BPS अर्थात् लगभग 10 लाख Boud से अधिक गति का संचरण करता हैं. इसका प्रयोग अत्यधिक तीव्र गति से डाटा प्रसारित करने वाले कम्प्यूटरों के साथ किया जाता है, जिसके लिए कोएक्सयल केबिल, फाइबर ऑप्टिक्स केबाल औऱ माअक्रोवेव मीडिया का प्रयोग किया जाता हैं।