What Is The Hardware

What Is The Hardware

What Is The Hardware :-  क्म्प्यूटर के वे सभी भाग जिन्हे हम देख सकते हैं तथा स्पर्श कर सकते हैं, उन्हे हर्डवेयर  (Hardware) कहा जाता हैं। आधुनिक कम्प्यूटर के हार्डवेयर (Hardware) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस तथा मैमोरी  से मिलकर बने होते हैं। जैसे– मॉनीटर, सीपीयू, माउस, प्रोसेसर, कैशे, मैमोरी, प्रिन्टर, स्पीकर्स आदि।

What is the Input Device

वे डिवाइस हैं, जिनका प्रयोग उपयोगकर्त्ता द्वारा कम्प्यूटर को डाटा और निर्देश प्रदान करने के लिए किया जाता हैं। कुछ इनपुट डिवाइसे (यूनिट्स) निम्न हैं।

Types Of Input Devices

  1. Keyboard
  2. Mouse
  3. लाइट पेन
  4. टच स्क्रीन
  5. ग्राफिक टैबलेट
  6. जॉयस्टिक 
  7. माइक्रोफोन 
  8. ऑप्टिकल मार्क रीडर
  9. ऑप्टिकल करैक्टर रिकॉग्निशन 
  10. मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकॉग्निशन 
  11. स्कैनर
  12. वेबकैमरा
  13. स्मार्ट कार्ड रीडर
  14. बारकोड रीड
  15. बोयोमैट्रिक सेन्सर 

What is the Key-board

इसका प्रयोग कम्प्यूटर को अक्षर और अंगीय रुप में डाटा और सूचना देने के लिए किया जाता हैं। कीबोर्ड एक सामान्य टाइपराइटर की तरह दिखाई देता हैं, लेकिन इसमें टाइपराइटर की अपेक्षा कुछ ज्यादा कुंजियों (Keys) होती हैं। कुछ विभिन्न प्रकार के कीबोर्ड जैसे QWERTY, DVORTY, मुख्य रुप से प्रयोग किये जाते हैं। QWERTY में कुल 104 कुंजियाँ होती हैं।

What is the Mouse

यह एक प्रकार की प्वॉइंण्टिंग डिवाइस हैं, जिसका प्रयोग कर्सर या प्वॉइण्टर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता हैं। दोनों बटनों के बीच में एक स्क्रॉल व्हील होता हैं। जिसका प्रयोग किसी फाइल में ऊपर या नीचे के पेज पर कर्सर को ले जाने के लिए करते हैंं।

What is the light Pen

लाइट पेन यह हाथ से चनाले वाली इलेक्ट्रो ऑप्टिकल प्वॉइण्टिग डिवाइस हैं, जिसका प्रयोग ड्रॉइंग्स, ग्राफिक्स बनाने और मेन्यू सिलेक्शन के लिए किया जाता हैं। इसका प्रयोग मुख्य रुप से पर्सनल डिजिटल असिस्टण्ट में करते हैं।

What is the touch Screen

टच स्क्रीन यह एक इनपुट डिवाइस हैं, जिसका प्रयोग कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पो में से किसी एक को टच करके निर्देश देने के लिए तथा प्रोग्रामों के एक्जीक्यूशन के लिए किया जाता हैं।

What is the Graphic Tablet

यह एक इनपुट डिवाइस हैं, जिसकी सहायता से ड्रॉइंग, फोटो आदि को डीजिटल रुप में परिवर्तित करके, कम्प्यूटर को इनपुट देने के लिए किया जाता हैं।

What is the Joystick

यह एक प्रकार की प्वाइण्टिंग डिवाइस होती है, जो सभी दिशाओँ में मूव करती हैं। इसका प्रयोग फ्लाइट सिम्युलेटर व कम्प्यूटर गेमिंग में किया जाता हैं। इसकी सहायता से हमें कम्प्यूटर में टाइप करने की आवश्यकता नहीं होती हैं, बल्कि जो बोला जाता हैं वह डॉक्यूमेण्ट में प्रिणअट हो जाता हैं।

What is the Optical Mark Reader (OMR)

यह एक प्रकार की इनपुट डिवाइस हैं, जिसका प्रयोग किसी कागज पर बनाए गए चिन्हों  को पहचानने के लिए किया जाता हैं। वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रयोगात्मक परीक्षा की जॉच की सहायता से की जाती हैं।

Related Post :-   Advantages of a Computer Network 

What is the Scanner

इसका प्रयोग पेपर पर लिखे हुए डाटा या प्रिण्ट हुई इमेज को डिजिटल रुप में परिवर्तित करने के लिए किया जाता हैं। स्कैनर (Scanner) का प्रयोग किसी डॉक्सूमेण्ट को इसके वास्तविक रुप में स्टोर करने के लिए किया जाता हैं। जिससे उसमें आसानी से कुछ बदलाव किया जा सकें।

What is the Smart Card Reader

यह प्लास्टिक का बना हुआ एक छोटा कार्ड हैं, जिसमें एक चिप या चुम्बकीय पट्टी लगी होती हैं। इस चिप में डाटा स्टोर किया जाता हैं। जिसे कम्प्यूटर से जुड़े कार्ड रीडर की सहायती से पढ़ा  जा सकता हैं।

What is the Bar Code Reader

यह एक इनपुट डीवाइस है, जिसका प्रयोग किसी प्रोडक्ट पर प्रिण्ट हुए बारकोड (यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड) को पढ़ने के लिए किया जाता हैं। बारकोड रीडर का प्रोयग सुपर मार्किट में किया जाता है। जहाँ पर बारकोड रीडर के द्वारा आसानी से किसी प्रोडक्ट का मूल्य बढ़ाया जाता हैं।

What is the Biometric Reader

यह एक इनपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग किसी व्यकित की अँगुलियों के निशान को पहचानने के लिए करते हैं। इसका प्रयोग किसी संगठग (Organization) में कर्मचारियों की उपस्थिति एण्टर ककरने के लिए किया जाता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top