UP Police One Liner कला नृत्य Free PDF Download

आज के इस पोस्ट में  UP Police One Liner Free PDF Download For UP Police Exam 2024  से सम्बन्धित पूरी जानकारी प्रदान की गयी है। साथ में Download करने का बटन भी दिया गया है। आगामी परीक्षा के लिये बेहतर अध्ययन सामाग्री इस पोस्ट में उपलब्ध है।

यहाँ नीचे कुछ वन लाइनर सवाल-जवाब दिया गया है।

उत्तर प्रदेश कला संगीत UP Police One Liner

  • प्रदेश में संस्कृति विभाग की स्थापना की गई ।
    1957 में
  • प्रदेश के प्रमुख सांस्कृतिक क्षेत्र ।
    ब्रज, अवध, बुन्देलखण्ड, रुहेलखण्ड तथा भोजपुरी क्षेत्र
  • प्रदेश में स्थापत्य कला के प्राचीनतम मौर्यकालीन नमूने प्राप्त होते हैं।
    सारनाथ, कौशाम्बी, कुशीनगर आदि स्थानों से
  • मंदिर निर्माण कला का विकास हुआ
    गुप्त काल में
  • गुप्तकालीन मंदिरों के साक्ष्य मिलते हैं ।
    देवगढ़ (झाँसी), भीतरगांव (कानपुर) तथा भीतरी (गाजीपुर) से

UP Police One Liner = UP Police Exam

  • मध्यकाल में स्थापत्यकला की दो प्रमुख शैलियाँ
    शर्की और मुगल (आगरा) शैली
  • शर्की शैली का सर्वोत्कृष्ट नमूना ।
    अटाला मस्जिद (जौनपुर)
  • मुगल शैली का सर्वोत्कृष्ट नमूना
    ताजमहल
  • आधुनिक स्थापत्य की प्रमुख शैली है ।
    लखनऊ शैली
  • लखनऊ शैली का विशुद्ध नमूना है ।
    बड़े इमामबाड़े का हाल

यह भी क्लिक करें उत्तर प्रदेश के नृत्य और संगीत

चित्रकला UP Police One Liner

  • चित्रकला के प्राचीनतम नमूने ।
    मिर्जापुर सोनभद्र के सोनकढ़ा व लिखनियांदरी, मानिकपुर, जोगीमारा, होशंगाबाद, रायगढ़ आदि स्थलों के शैलों पर व गुफाओं में
  • मुगल चित्रकला शैली की नींव रखी ।
    हुमायूँ ने
  • मध्यकाल की प्रमुख चित्रकला शैलियाँ
    मुगल (आगरा), मथुरा (ब्रज) तथा बुन्देली शैली
  • मुगल चित्रकला शैली का स्वर्ण काल ।
    जहाँगीर काल
  • काशी नरेश के संरक्षण में विकसित चित्रकला शैली ।
    अपभ्रंश तथा कम्पनी शैली
  • आधुनिक चित्रकला की प्रमुख शैलियाँ ।
    वाश- टेम्पा या लखनऊ शैली
  • लखनऊ चित्रकला शैली के जनक हैं
    । असित कुमार हल्दार
  • प्रदेश के चित्रकला विकास में ग्राफिक विद्या की शुरुआत की ।
    ललित मोहन सेन ने
  • चमन सिंह ने चित्र व मूर्ति कला पर पुस्तकें लिखी । 50 से अधिक

यह भी पढ़ें 150+ मुहावरा और लोकोक्तियाँ pdf

संगीतकला ( शास्त्रीय गायन/वादन) UP Police One Liner

  • मध्यकाल के प्रमुख संगीतकार ।
    स्वामी हरिदास, कश्यप, शार्दुल, दत्तिल, मातंगम, अभिनवगुप्त, हरिपाल, अमीर खुसरो, अदारंग, सदारंग, वाजिदअलीशाह, तानसेन, बैजू, हुसैन शर्की आदि। ।
  • ईरानी-फारसी व भारतीय रागों का मिश्रण किया ।
    अमीर खुसरो ने
  • कव्वाली, तराना, कौलकलवाना आदि शैलियों की खोज की ।
    अमीर खुसरो ने
  • तबला व सितार का आविष्कार किया।
    अमीर खुसरो ने
  • मंदिरों में संगीतबद्ध अर्चना पद्धति की शुरूआत की ।
    बल्लभाचार्य ने
  • प्रसिद्ध संगीतज्ञ, भक्त स्वामी हरिदास की संगीतबद्ध रचनाएँ हैं ।
    श्रीकेलिमाल व अष्टादश पद
  • स्वामी हरिदास जी रहते थे
    निधिवन, वृन्दावन में
  • स्वामी हरिदास का जन्म हुआ था।
    हरिदासपुर, अलीगढ़
  • ध्रुपद-धमार राग का प्रर्वतन किया।
    स्वामी हरिदास ने
  • कृष्ण भक्त स्वामी हरिदास प्रसिद्ध हैं
    ध्रुपद गायन के लिए

    UP Police One Liner
    UP Police One Liner

Free PDF Download कला नृत्य For UP Police Exam

  • तानसेन, बैजू, गोपाल आदि 8 शिष्य थे ।
    स्वामी हरिदास के
  • अकबर के दरबारी तानसेन (ग्वालियर) पारंगत थे ।
    ध्रुपद शैली, राग दीपक व वीणा वादन में
  • बैजू बावरा या बैजनाथ (गुजरात) पारंगत थे ।
    राग मेघ में
  • तानसेन के दामाद हाजी सुल्तान ने नया रूप दिया
    ख्याल गायकी को
  • जौनपुर का वह सुल्तान जिसने बड़े ख्याल का प्रवर्तन किया ।
    सुल्तान हुसैन शर्की

  • प्रदेश के प्रमुख संगीत घराने।
    आगरा, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, रामपुर, किराना (मुजफ्फर नगर), अतरौली (अलीगढ़) एवं खुर्जा (अलीगढ़) घराना आदि।
  • संगीत की दृष्टि से लखनऊ घराने का स्वर्ण काल ।
    वाजिद अली शाह का काल
  • आधुनिक शास्त्रीय गायन का पिता माना जाता है
    उस्ताद फैयाज खाँ को
  • आफताब-ए-मोसिकी (संगीत के सूर्य) की उपाधि दी गई है।
    उस्ताद फैयाज खाँ को
  • वाजिदअली के काल में काफी लोकप्रिय हुआ।
    ठुमरी

Download Free PDF Download

आज के पोस्ट में (Free PDF Download For UP Police Exam 2024) आपको ये सारी जानकारी कैसी लगी कमेन्ट मे जरुर बतायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top