Uses And Facilities of Internet
Uses And Facilities of Internet:- इंटरनेट के कई उपयोग और सुविधाएं प्रदान करता है जैसे संचार , दस्तावेज हस्तांतरण, मनोरंजन, शिक्षा, जानकारी प्रदान एकठ्टा करना , सामाजिक जीवन आदि के उपयोग व सेवाए में सुविधाएं प्रदान करता हैं।
Uses And Facilities of Internet E-mail
इसे इलैक्ट्रॉनिक मेल (Electrnic Mail) सेवा कहा जाता हैं। स प्रणाली का प्रयोग कर हम किसी भी प्रकार का सूचना या संदेश (Message) को कम्प्यूटर क द्वारा विश्व (देश/ विदेश) के किसी भी कोने में भेज अथवा प्राप्त कर सकते है। सूचनाओं के आदान प्रदान का यह सबसे सरल माध्यम है। ई-मेल के संदेश इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज (Document) के रुप में भेजे जा सकते हैं, जो टेक्स्ट औऱ ग्राफिक्स के रुप में हो सकता है। वर्तामान में इंटरनेट के कुल उपयोग का 80% से भी ज्यादा e-mail के लिए ही प्रयुक्त किया जा रहा है। इसके अंटर्गत एक विशेष ई-मेल आई-डी (e-mail Id) का प्रयोग किया जाता हैं, यदि आप किसी व्यक्ति को ई-मेल करना चाहते हैं तो आपको उसकी ई-मेल आई-डी भी पता होनी चाहिए।
इंटरनेट पर कुछ निःशुल्क ई-मेल सेवाएँ उपलब्ध हैं जिमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है-
- गति (Speed) :- इसकी सहायता से प्रयोगकर्ता अपने संदेशों को गन्तव्य स्थानों पर तीव्र गति से कुछ सेकण्ड्स में प्रेषित कर सकता हैं।
- प्रयोग में सरल (Simple in Use) :- ई मेल प्रेषित करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है कारण आपको Post Office जाकर पत्रों को विफाफे में रखकर भेजने का आवश्यकता नहीं होती हैं। इसके लिए कम्प्यूटर पर पत्रों/ संदेशों को टाइपकर मेल कर दे।
- एक से अनेक (One To Many) :- प्रयोगकर्ता द्वारा कम्प्यूटर पर टाइप किए संदेशो/ पत्रों को एक से अधिक गन्तव्य स्थानों पर एक ही समय में प्रेषित किया जा सकता हैं।
ई-मेल एड्रेस कैसे बनता हैं।
ई-मेल एड्रेस निम्नलिखित तीन भागों से मिलकर बना होता हैं-
नाम (Name)
यह ई-मेल एड्रेस का पहला भाग होता है जो प्रोयगकर्ता के नाम को इंगित करता हैं। उदाहरण के लिए, ई-मेल एड्रे ananya@gmail.com में ananya उपयोगकर्ता का नाम हैं।
@ चिन्ह्
यह ई-मेल एड्रेस के पहले का पहला भाग को विभक्त करने का कार्य करत हैं।
सर्वर का नाम (Server Name)
यह उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट पर ई-मेल सुविधा प्रदान करने वाले सर्वर का नाम होता हैं। उदाहरण के लिए ई-मेल (ananya@yahoo.com में yahoo.com सर्वर का नाम हैं।
उदाहरण –
फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल File Transfer Protocol
यह प्रोटोकॉल एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम पर फाइल को स्थानानतरित ( Transfer) करने के लिए प्रयुक्त किया जाता हैं। यह क्लाइंट (Client) प्रोसेसर व सर्वर प्रोसेस के मध्य दो कनेक्शन (Connectoions) स्थापित करता हैं। जिसमें एक डाटा Transfer तथा दूसरा सूचनाओं को नियंत्रित करने का कार्य संपादित करता हैं।
टेलनेट Talnet
यह प्रोटोकॉल आपको किसी सिस्टम पर पहुँचाकर उस पर उपलब्ध सुविधाओं को प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करता हैं अर्थात् वह प्रोग्राम जो आपकी जानकारी संचाधनों तथा डाटाबेस तक (इंटरनेट का प्रयोग कर) पहुँचाने का कार्य करता हैं। यह सर्विस इस प्रकार से तैयारी की जाती है कि प्रयोगकर्ता को इंटनरनेट पर कीसी एक साइट (Website) के द्वारा कई सुविधाएं प्रदान की जाती है जैसे- सॉफ्टवेयर तथा डाटा जो क दूसरी साइट पर उपलब्ध सूचनाओं को अपने कम्प्यूटर पर Access करा सकता हैं।
Related Post :- Mode of Data Transmission
आर्ची Archie
यह एक ऐसा सिस्टम अथवा प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर सर्वर मं संग्रहित फाइलों को ढूँढ़ने (Search) का कार्य करता हैं अर्थात् Archie सर्वर काएक ऐसा समूह होता है जिसमें विभिन्न प्रकार की फाइल तथा वेबसाईट (Website) उपलब्ध रहती हैं। यह प्रयोगकर्ता की आवश्यकतानुसार किसी भी फाइल को खोज कर उसके लिए उपलब्ध करा देता हैं।
गोफर Gopher
यह इंटरनेट पर उपलब्ध एक ऐसा माध्यम है जो प्रयोगकर्त्ता को सूचनाओं का प्रदान कर सकता हैं जहाँ Archie केवल सर्वर में संग्रहित फाइलों की Search करता हैं वहीं Gopher उसमें (File में) उपलब्ध सूचनाओं को प्रदर्शित भी कर देता हैं।
ई-कामर्स E-commerce
यह इंटरनेंट पर उपलब्ध आधुनिकतम व्यापारिक वातावरण है जिसमें वस्तुओं की खरीद- बिक्री और उनके आवागमन की सारी सूचनाएँ तथा सुविधाएँ उपलब्ध रहती हैं अर्थात् अलग- अलग स्थानों पर बैठे व्यक्तियों या कम्पनियों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से सम्पर्क स्थापित करके करके वस्तुओं और सेवाओँ को खरीद- बिक्री या लेन देन करता ई-कामर्स कहलाता हैं।