What Is The Internet Protocol

What Is The Internet Protocol

What Is The Internet Protocol :- प्रोटोकॉल नियमों का वह सेट हैं, जो डाटा कम्यूनिकेशन्स की देखरेख करता हैं। कुछ प्रोटोकॉल्स निम्न प्रकार है-

  1. Transmission Control Protocol / Internet Protocol 
  2. File Transfer Protocol (FTP)
  3. Hyper Text Transfer Protocol (HPTTP)
  4. Telnet Protocol (TP) 
  5. Usenet Protocol
  6. Point- to -Point Protocol (PPP)
  7. Simple Mail Transfer Protocol (SMTP) 
  8. Voice over Internet Protocol (VoIP)

ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल / इण्टरनेट प्रोटोकॉल Transmission Control protocol / Internet Protocol (TCP/ IP) 

यह इंटरनेट के लिए संचार प्रोटोकॉल है, जो नियमों को परिभाषित करता हैं। कम्प्यूटर को इण्टरनेट पर एक दूसरे के साथ संचार करने के लिए इन नियमों का पालन करना चाहीए। TCP/ IP Internet Protocol का पूर्ण विवरण निम्न प्रकार हैं–

  • Transmission Control Protocol (TCP)
  • Internet Protocol (IP) 

TCP (Transmission Control protocol) 

यह सन्देश को प्रेषक (Sender) के पास ही पैकेटों के एक सेट में बदल देता हैं, जिसे प्राप्तकर्ता (Receiver) के पास पुनः इकट्ठा कर सन्देश को वापस प्राप्त कर लिया जाता हैं। इसे कनेक्शन ऑरिएण्टेड (Connection oriented) प्रोटोकॉल भी कहते हैं।

Internet Protocol (IP) 

यह विभिन्न कम्प्यूटर्स को नेटवर्क स्तापित करके आपस में संचार का कार्य सँभालता हैं। यह अनेक मानकों (Standards) के आधार पर पैकेटों के एड्रेस को बनाए रखता हैं। प्रत्येत Internet Protocol (IP) नेटवर्क पर पैकेट में स्रोत (Source)  तथा गन्तव्य Destination) का एड्रेस होता हैं।

फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल File Transfer Protocol (FTP) 

इस प्रोटोकॉल के द्वारा इण्टरनेट उपयोगकर्ता अपने कम्प्यूटरों से फाइलों को विभिन्न वेबसाइटों पर अपलोड कर सकते हैं या सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं- FileZilla, Kasablanca, gFTP, Konqueror इत्यादि।

हाइपरटैक्स ट्रांसफर प्रोटोकॉल HyperText Transfer Protocol (HTTP) 

इस प्रोटोकॉल का उपयोग वर्ल्ड वाइड वेब है कि सन्देशों को किस प्रकार फॉर्मेट (Format) व संचरित (Transmit) किया जाता है व विभिन्न कमाण्डों के रेस्पॉन्स में वेब सर्वर तथा ब्राउजर क्या कार्य करेंगे। HTTP एक स्टेटलेस प्रोटोकॉल (Stateless Protocol) है, क्योंकि इसमें प्रत्येक निर्देश स्वतन्त्र होकर निष्पादित (Execute) होते हैं।

Related Post :–  What is the OSI Model

टेलेनेट प्रोटोकॉल Talnet Protocol 

टेलेनट सेशन वैध (Authorized) यूजरनेम तथा पासवर्ड को प्रविष्ट करने पर शुरू कनेक्शन का इस्तेमाल करके द्विदिशीय (Bidirectional) टैक्स्ट ऑरिएण्टेड कम्यूनिकेशन को लोकल एरिया नेटवर्क पर प्रदान किया जाता हैं।

यूजनेट प्रोटोकॉल Usenet Protocol 

इसके अन्तर्गत कोई केन्द्रीय सर्वर या एडमिनिस्ट्रेटर नहीं जाता हैं। इस सेवा के अन्तर्गत इण्टरनेट उपयोगकर्ताओं का एक समूह किसी भी विशेष विषय पर अपने विचार / सलाह आदि का आपस में आदान प्रदान कर सकता हैं।

प्वॉइण्ट-टू- प्वॉइण्ट प्रोटोकॉल Point -to- Point- Protocol (PPT) 

यह एक डायल अकाउण्ट है, जिसमें कम्प्यूटर को इण्टरनेट पर  सीधे जोड़ा जाता हैं। इस आकार के कनेक्शन में एक मॉडम की आवश्यकता होती हैं, जिसमें डाटा को9600 बिट्स /सेकण्ड से भेजा जाता हैं।

सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल Simple Mail Transfer Protocol, (SMTP) 

यह TCP/ IP Internet Protocol नेटवर्क पर ई-मेल सर्विंस के लिए एक स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है। यह ई-मेल मैसेजों को भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता हैं। SMTP मानक ई-मेल के प्रेषक (Sender) और मेल डिलीवर करने वाले SMTP मेल सर्वर के बीच की बातचीत को परिभाषित करता  हैं।

वॉयस ओवर इण्टरनेट प्रोटोकॉल Voice Over Internet Protocol VoIP 

यह IP नेटवर्कों पर ध्वनि संचार का वितरण करने में प्रयोग होता हैं, जैसे IP कॉल्स।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top